नई दिल्ली। नवंबर का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है, ये पिछले 6 जुलाई के बाद ज्यों के त्यों बने हुए हैं।
दिल्ली में अब इंडेन के 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1744 रुपये हो गया है, जिसकी कीमत कल तक 1859.5 रुपये थी। तो वहीं कोलकाता में इस कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1846 रुपये हो गई है, कल तक यहां ये 1995.50 रुपये में बिक रहा था। जबकि मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1696 रुपये और चेन्नई में 1893 रुपये हो गया है, पहले क्रमश: यहां ये 1844 रुपये में और 2009.50 मे मिला करता था।
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG के दाम अपडेट किए जाते हैं। लगतार छठीं बार है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। 1 अक्टूबर को भी 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 37.50 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन इस बार की कटौती ज्यादा है।
Discussion about this post