गाजियाबाद। छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह डायवर्जन 30 अक्तूबर को दोपहर से लेकर 31 अक्तूबर को पर्व समाप्ति तक लागू रहेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 30 व 31 अक्तूबर को छठ पर्व के अवसर पर जनपद में वैशाली सेक्टर 3-4 की पुलिया, छिजारसी में छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। इस दौरान 30 अक्तूबर को दोपहर से दोपहर 12 बजे से लेकर 31 अक्तूबर पर्व समाप्ति तक यातायात डायवर्जन किया जायेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच स्थानों पर अस्थायी पार्किंग भी बनाई गई हैं। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि रूट डायवर्जन 30 अक्तूबर की दोपहर से लागू कर दिया जाएगा। स्थिति को देखते हुए प्लान में फेरबदल किया जा सकता है।
यहां रहेगा डायवर्जन
– सभी प्रकार के भारी वाहन नया बस अड्डा से मोहननगर की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन न्यू लिंक रोड सिद्धार्थ विहार से एनएच-9 होते हुए जाएंगे।
– मोहननगर से मेरठ तिराहा की तरफ जाने वाले मोहननगर से यूपीगेट- एनएच 9 होते हुए जाएंगे। घाट पर अधिक भीड़ होने पर छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया जाएगा।
– हरनंदी मोक्ष द्वार से कोई भी वाहन हरनंदी पुल से कनावनी की तरफ नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन मोहननगर, एनएच-9 होते हुए जाएंगे।
– हिंडन पुलिस चौकी से कनावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन मोहननगर से एनएच-9 होते हुए आगे जा सकेंगे।
– गौड़ ग्रीन सिटी कट एनएच-9 से इंदिरापुरम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
– गाजीपुर से नहर मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन इंदिरापुरम व गौड़ ग्रीन सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– सभी प्रकार के वाहन डीपीएस सिद्धार्थ विहार से हिंडन रेलवे पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
– भोपुरा से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की तरफ से जाएंगे।
– मेरठ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मोदीनगर व मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से एनएच-9 होते हुए आगे जाएंगे
– मोदीनगर से मुरादनगर जाने वाले सभी भारी वाहन राज चौपला, हापुड़ रोड से एनएच-9 होते हुए आगे जाएंगे।
– राजनगर एक्सटेंशन चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन मुरादनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से एनएच-9 होते हुए जाएंगे।
– मेरठ के जानी, नानू से गंगनहर मुरादनगर की तरफ वाहन नहीं चल सकेंगे।
यहां बनाई अस्थायी पार्किंग
– मोहननगर की तरफ से हिंडन नदी जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए हज हाउस में खड़े होंगे।
– मेरठ तिराहा की तरफ से हिंडन नदी जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन मोक्ष धाम की पार्किंग में खड़े होंगे।
– कनावनी की ओर से हिंडन नदी जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को हिंडन रेलवे पुल से पहले बनाई गई पार्किंग में खड़े होंगे।
– अर्थला की तरफ से आने वाले वाहनों को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पार्क की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
यातायात पुलिस हेल्प लाइन नंबर : 9843322904 यातायात निरीक्षक चतुर्थ अजय कुमार : 9219005151 यातायात निरीक्षक पंचम बीपी गुप्ता : 9899326603 यातायात निरीक्षक मोदीनगर-मुरादनगर योगेश चंद पंत : 8218965363