राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में लाखों की चोरी, दिवाली में गांव गया था परिवार

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून सोसायटी में महिला शिक्षक के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर करीबन 20 लाख के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। शिक्षिका ने थाना नंदग्राम में शिकायत दर्ज कराई है।

प्रीति सिरोही मूल रूप से बुलंदशहर में बीबीनगर क्षेत्र के सेहरा गांव की रहने वाली हैं। प्रीति परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका थीं। बाद में वह नौकरी छोड़कर परिवार सहित राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून रेजिडेंसी में फ्लैट नंबर B-1208 में रहती हैं। 23 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ दीवाली मनाने बुलंदशहर में बीबीनगर के सेहरा गांव में गई थीं। 27 अक्तूबर की शाम को वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला।

फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा और सोफे व गद्दे फटे मिले। अलमारी के भी ताले टूटे मिले। उन्होंने बताया कि चोर सोने के सेट, आठ सोने के कड़े, 12 अंगूठी, एक डायमंड की अंगूठी, एक कंठी माला समेत अन्य चांदी का सामान व 25 हजार की नकदी चोरी करके ले गए हैं।

प्रीति के बेटे हर्ष ने 112 पर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कॉल नहीं लगा। ऐसे में हर्ष खुद चौकी पर गए और पुलिस को सूचना दी।

वारदात के विरोध में रेजिडेंट्स सड़क पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन किया और सोसाइटी की सिक्योरिटी पर सवाल उठाए। पीड़ित ने बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version