नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा नोट पर लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर लगाने की मांग करने के बाद अब इस पर राजनीति और तेज हो गई है। केजरीवाल के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि नोट पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई जाए।
मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘नए सीरीज के नोटों पर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर क्यों ना हो? एक तरफ महान महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक का अद्वितीय साथ जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।’
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर चर्चा ओं को हवा दी थी कि नोट पर लक्ष्मीजी और गणेशजी की फोटो लगाई जाए। इस पर उन्हें कई नेताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राजनीतिक हमला करते हुए कहा था कि केजरीवाल हिंदूत्व की राजनीति कर रहे हैं। जबकि कुछ ने कहा कि जब सांप्रदायिकता की बात आएगी तो नोटों पर लक्ष्मीजी और गणेशजी के फोटो होने के बाद नोट का अपमान भी हो सकता है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांग की थी कि नए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट भी रूक जाएगी।
Discussion about this post