नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बुधवार यानी 26 अक्टूबर को 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 86 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है, जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर ये पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। वेबसाइट पर दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे तक 8 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि रेलवे की तरफ से 33 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों की पैसेंजर ट्रेनें और विशेष गाड़ियां शामिल हैं।
घर बैठे इन आसान स्टेप्स से देखें पूरी लिस्ट-
सबसे पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mnte वेबसाइट पर जाएं।
अब यहां कैप्चा कोड डालें।
ऊपर दिख रहे Exceptional Trains पर क्लिक करें।
इसके बाद Cancelled Trains वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप पूर्ण और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं।
हालांकि एनटीईएस ट्रेनों को रद्द किए जाने के पीछे का कोई कारण नहीं बताया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न रूट पर पटरियों के दोहरीकरण और रेलवे के इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों समेत कई परिचालव कारणों से ट्रेनों को रद्द किया जाता है।
Discussion about this post