गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को दीवाली पर हर्ष फायरिंग करने पर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है। ऐसा मामला संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हाल ही में एसएसपी को भेजे पत्र में लिखा है कि शस्त्र लाइसेंस अवेदन पत्रों पर प्राप्त जांच आख्याओं का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे आवेदन जिनके पास पहले से ही शस्त्र लाइसेंस है, उनके भी दूसरे शस्त्र लाइसेंस दिए जाने के लिए जांच कर संस्तुति रिपोर्ट कार्यालय में भेजी जा रही है। जबकि उन्होंने पहले से ही शस्त्र लाइसेंस ले रखें हैं। ऐसे व्यक्ति के दूसरे शस्त्र लाइसेंस के लिए किसी भी दशा में संस्तुति न करने के लिए कहा है।
वैसे सामान्यत आत्मरक्षा के लिए एक ही शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता होती है। लेकिन इस बिंदु पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण वास्तविक शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता संबंधित प्रकरणों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। फिलहाल, गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से दिवाली पर प्रदूषण की समस्या को देखते हुए हर्ष फायरिंग पर बैन लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।
Discussion about this post