प्रयागराज। बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच प्रयागराज पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। प्रयागराज पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने फर्जी तरीके से खून बेचने वाले गिरोह के दर्जन भर आरोपियों को भी पकड़ा था। अब प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है।
एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेस में जानकारी देते हुए बताया, प्लेटलेट्स की बढ़ी मांग के बीच तीमारदारों को नकली प्लेटलेट्स बचे जानकारी मिली थी। जिस पर कोतवाली प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी व एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी एसआरएन मर्चरी के पिछले गेट से की गई है।
गिरफ्त में आए अभियुक्तों के पास से पुलिस को नकली प्लेटलेट्स के 18 पाउच, 03 पाउच संदिग्ध प्लेटलेट्स, कैश और 13 मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस की मानें यह सभी आरोपी ब्लड बैंक से प्लाज्मा लेते थे और उस प्लाज्मा को अलग-अलग पाउच में भरकर उसमें प्लेटलेट्स का फर्जी स्टिकर लगाकर जरूरतमंद लोगों को बेचते थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि निर्धारित शुल्क पर ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीदते हैं। इसके बाद खाली पाउच व नकली रैपर की व्यवस्था कर इस प्लाज्मा को इन पाउच में भरकर जरूरतमंद लोगों को प्लेटलेट्स बताते हुए 3 हजार से 5 हजार रुपए प्रति पाउच में बेचते थे। एसएसपी ने बताया कि यह लोग पिछले काफी समय से मरीज के कई तीमारदारों को प्लाज्मा से तैयार कथित प्लेटलेट्स बेचने का काम कर रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोगों का एक गैंग है, जिसमें सरफराज ग्लोबल लैब में काम करता है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप कुमार पटेल, योगेश्वर सिंह, प्रवीण पटेल, विकास पटेल, अभिषेक पटेल, सरफराज, दिलीप शुक्ला, सुनील पांडे, दिलीप पटेल और राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल को गिरफ्तार किया है।
Discussion about this post