गाजियाबाद। जिले में कुत्तों के हमलों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साहिबाबाद की पार्श्वनाथ सोसायटी में पागल कुत्ते ने सात लोगों को काट लिया है। आरडब्ल्यूए की शिकायत पर नगर निगम की टीम कुत्ते को इलाज के लिए ले गई है।
मोहन नगर की पार्श्वनाथ सोसायटी में एक पागल कुत्ते ने बुधवार को सात लोगों को काटा। इसके बाद रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने नगर निगम से शिकायत की। इसके बाद मौके पर पहुंची एक टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। उसका इलाज कराया जा रहा है। सोसायटी में जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है उन्हें अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दें हाल ही में गाजियाबाद नगर निगम ने पिटबुल, डोगो अर्जेंटिनो और रॉटवीलर जैसी नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक लगा दी है। दूसरी नस्ल के कुत्तों के बारे में भी नियम बनाए गए हैं। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जिन लोगों के पास पहले से इस नस्ल के कुत्ते हैं उन्हें अगले दो महीने के अंदर इनकी नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन न कराने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
Discussion about this post