गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में घर के सामने कुत्ते को शौच कराने का विरोध करना एक शख्स को भारी पड़ गया। कुत्ता मालिक एक महिला ने विरोध करने वाले शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान कुत्ते ने उसे कई बार काटने की कोशिश भी की। पीड़ित व्यक्ति ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्षेत्र के शक्ति खंड-3 में ग्राउंड फ्लोर पर तरुण वर्मा रहते हैं। तरुण साथी रेजिडेंट्स राजन सिंह के साथ सोसाइटी में टहल रहे थे। इस दौरान एक महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही थीं। तरुण वर्मा का कहना है कि इन महिला ने कुत्ते को उनके फ्लैट के बाहर शौच कराना शुरू कर दिया। तरुण ने इसका विरोध किया। तरुण का कहना है कि उनके इतना कहने पर महिला भड़क गई। कहा कि इस कुत्ते से कटवा दूंगी। आरोप है कि महिला ने तरुण को एक चांटा भी मार दिया।
वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कुत्ता लगातार तरुण के ऊपर भौंक रहा है और उन्हें काटने का प्रयास भी कर रहा है। भारी हंगामे के बाद यूपी-112 नंबर को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं तरुण ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
28 लोगों ने शिकायत पर किए हस्ताक्षर
तरुण वर्मा ने महिला के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में शिकायत की है। शिकायत पर सोसाइटी के 28 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। स्थानीय लोगों ने इस पूरे हंगामे की वीडियो भी सुबूत के तौर पर इंदिरापुरम थाना पुलिस को मुहैया कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post