दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से पूछताछ खत्म हो गई है। सीबीआई ने आज उनसे करीब 9 घंटे सवाल किए। वे 11 बजकर 15 मिनट पर CBI दफ्तर पहुंचे थे और करीब 8 बजकर 50 मिनट पर वहां से बाहर निकले।
सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे केस फर्जी हैं, ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए यह मामला बनाया गया। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इससे पहले पूछताछ शुरू होते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा पाएं।’
तिलक-आशीर्वाद के बाद घर से निकले, भाजपा बोली- जश्न-ए-भ्रष्टाचार
सिसोदिया CBI दफ्तर से पहले AAP दफ्तर और फिर राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को नमन किया। सिसोदिया घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। आम रास्ते पर रैली जैसा नजारा बन गया। बोले- ‘मेरी गिरफ्तारी की तैयारी है और मैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं।’
उनकी रैली पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि AAP नौटंकी में जुटी है। ये जश्न-ए-भ्रष्टाचार है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि AAP ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया है।’
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को हजारों करोड़ के शराब घोटाले में समन किया है, तभी से सत्ता के नशे में चूर सीएम अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम की तुलना भगत सिंह से कर शहीद-ए-आजम का अपमान कर रहे हैं। किसी महान स्वतंत्रता सेनानी की एक शराब घोटाले के भ्रष्टाचारी से तुलना असहनीय है।
Discussion about this post