गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची को पिटबुल डॉग ने काटा

गाजियाबाद। वैशाली स्थित रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी में पिटबुल कुत्ते ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया है। जिससे वह लहूलुहान हो गई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पिटबुल डॉग के मालिक ने शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

रामप्रस्थ ग्रीन की सिविटेक सोसायटी में 11 वर्षीय तनीषा अग्रवाल बुधवार शाम पार्क में अकेले खेल रही थी। तभी पालतू पिटबुल ने छात्रा के पैर और हाथ पर काटकर जख्मी कर दिया। छात्रा के पैर और हाथ से खून निकलने पर वह चिल्लाती हुई घर की तरफ भागी। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आरोप है कि पिटबुल को पालने वाला मालिक उसे खुले में छोड़ देता है जिससे सोसाइटी के लोग हमेशा डरे रहते हैं।

परिजनों ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है। चिकित्सक ने उपचार के बाद तड़के 4:30 बजे अस्पताल से घर भेज दिया था। पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है। वह घटना से बहुत डरी हुई है। इस घटना के से सोसायटी के लोग बहुत डर गए हैं।

Exit mobile version