वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में डीजे की धुन पर हाथ में इस्लामिक झंडा लेकर डांस करना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। डांस करने वाले पुलिस कर्मचारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मी का नाचने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह घटना रविवार की है। जिले के कामरगांव से ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकला था। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग डीजे पर धार्मिक संगीत बजाते हुए जा रहे थे। इसी जुलूस में पुलिसकर्मी आकाश खंडारे भी शामिल हो गए। आकाश पहले तो नाचने लगे और फिर बाद में उन्होंने हाथ में इस्लामिक झंडा लिए डांस शुरू कर दिया। किसी ने पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला एसपी बच्चन सिंह तक पहुंचा। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आकाश खंडारे को सस्पेंड कर दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिस वक्त जुलूस निकल रहा था उस वक्त आकाश खंडारे की ड्यूटी कामरगांव में ही लगी थी। एसपी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत बाद आकाश को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि ड्यूटी पर रहते हुए इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Discussion about this post