गाजियाबाद। पिछले तीन दिन से तेज-धीमी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश से गाजियावाद की हवा साफ हो गयी है, बीते दिनों जिला देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया था।
गाजियाबाद की हवा 14 एक्यूआई के साथ सबसे साफ दर्ज हुई है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा की हवा 23 एक्यूआई के साथ साफ रही। केंद्र की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2.5 से बड़े कणों की पीएम 10 में 50 फीसदी हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 19 व पीएम 2.5 का स्तर 11 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर के साथ साफ श्रेणी में रहा।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, रविवार को मिक्सिंग हाइट का स्तर 650 मीटर रहा। अगले 24 घंटे में यह 900 मीटर तक रह सकता है। वहीं, मंगलवार तक यह 1150 मीटर तक रह सकता है। वहीं, रविवार को वेंटिलेशन इंडेक्स का स्तर 5500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड दर्ज किया गया। सोमवार को यह 6500 व मंगलवार तक 4500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड दर्ज किया जा सकता है।
एक से डेढ़ घंटा गाजियाबाद पहुंची ट्रेन
बरसात के कारण रवुवर को 12 ट्रेनें एक से डेढ़ घंटा देरी से पहुंची। इस कारण से यात्रियों को स्टेशन पर परेशान होना पड़ा, क्योंकि स्टेशन पर भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को न बैठने की जगह मिल रही थी और न ही बरसात के कारण खड़े होने की। रविवार को गाजियाबाद स्टेशन पर देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में नेताजी एक्सप्रेस 1.38 घटे देरी से पहुंची। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, नार्थईस्ट 33 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1.23 घंटा, पीएनपी 1.39 घंटा, केआई एक्सप्रेस 41 मिनट, केआर जीबीडी एक्सप्रेस 25 मिनट, मुरादाबाद दिल्ली एक्सप्रेस 24 मिनट, काशी विश्वनाथ एक घंटा और पदमावत 1.22 मिनट देरी से पहुंची।
Discussion about this post