गाजियाबाद/नोएडा। दिल्ली एनसीआर में पिछले तीन दिन से जमकर बारिश हो रही है। इसके चलते दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में डीएम ने सोमवार के लिए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश के तहत सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी गई है। नोएडा-गाजियाबाद के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सोमवार को बारिश के अलर्ट के चलते सभी स्कूलों में 10 अक्टूबर यानी सोमवार को स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। गाजियाबाद बारिश अलर्ट के यलो जोन में शामिल है, जिस कारण सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। नोएडा में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह ने दी है। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सभी बोर्ड के समस्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा।
जलभराव से लग सकता है जाम
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव है। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई शहरों में लगातार तीन दिनों से जारी बारिश से जलभराव के हालात पैदा कर दिए हैं। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ट्रैफिक धीमा है, ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
खुशी और परेशानी साथ ले आई बेमौसम की बरसात
बेमौसम की बारिश खुशी और परेशानी दोनों साथ लाई है। 3 दिन पहले तक लोगों को एसी की जरूरत पड़ रही थी। मौसम की इस करवट ने अस्पतालों की ओपीडी में मरीज बढ़ा दिए। बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सीने में जकड़न, जोड़ों और शरीर में दर्द के मरीज ज्यादा हैं। डेंगू और मलेरिया के मरीज भी बढ़े हैं। कई इलाकों में जलभराव से परेशानी हुई।
Discussion about this post