गाजियाबाद। एलिवेटेड रोड के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुडदंग मचाने की वीडियो सामने आई है। वायरल वीडियो में कुछ युवक कार के ऊपर स्काईशाट से आतिशबाजी व स्टंट करते हुए यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की बात कही है।
लालकुआं के नजदीक चिपियाना बुजुर्ग गांव पर रेलवे ओवरब्रिज बनकर पिछले महीने ही तैयार हुआ है। इससे दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाले लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। इसी दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुडदंग मचाने की वीडियो सामने आई है। वीडियो में दो कारें खड़ी हैं। एक युवक कार की छत पर बैठा है और दूसरा युवक दूसरी कार की छत पर स्काईशाट छोड़कर आतिशबाजी कर रहा है।
जिस एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से वाहन दौड़ते हैं वहां इन युवकों ने आतिशबाजी करते हुए न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाईं बल्कि हादसे को भी दावत दे रहे हैं।सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करके जवाब दिया है की इस बारे में विजयनगर थाना पुलिस को जांच करके कारवाई करने का निर्देश दिया है।
Discussion about this post