मुंबई। टीवी के मशहूर शो ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम का बेहतरीन किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। अरुण गोविल को देखकर एक महिला हाथ जोड़कर अपने घुटनों पर बैठ गईं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इस पूरे मामले पर अरुण गोविल का रिएक्शन सामने आया है।
एक वक्त था, जब रामायण फेम अरुण गोविल को देखते ही लोग सचमुच उन्हें भगवान समझ बैठते थे। रामायण का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है। इसके पात्रों को आज भी वही इज्जत मिलती है और इस बात का सबूत अरुण गोविल का हालिया वीडियो है। अरुण गोविल को देखते ही महिला उनके पैरों में गिर पड़ी। वीडियो के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि सुबह 6:30 बजे की बात है। महिला ने मुझे एयरपोर्ट पर देखा और मेरे पैरों पर सिर रखने लगीं। उस वक्त मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं। मैं उन्हें उठाने के लिए झुक तक नहीं सका। जब थोड़ा शांत हुईं तो मैंने उन्हें उठाने की कोशिश की। उनके पास एक पीले रंग का दुपट्टा था, जो वे मुझे ओढ़ाना चाहती थीं। मैंने कहा कि इस दुपट्टे को पकड़िये और अपने पति को ओढ़ाइये। मेरा हमेशा से यही भरोसा रहा है कि ये लोग मेरे पैर नहीं छू रहे हैं ये लोग अपने भरोसे और विश्वास के साथ हैं। मैं सिर्फ एक सिंबल हूं और भगवान श्रीराम ने मुझे ऐसा बनाया है।
शुरुआती दिनों को किया याद
एक्टर कहते हैं कि वे ऐसी स्थिति में पहली बार पड़े। शुरुआत में जब कोई उनके पैरों में गिरता था तो वे उन्हें ऐसा करने से रोकते थे। मुझसे बड़े लोग भी जब मेरे पैर छूते थे तो मैं कहता था कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिये। फिर किसी ने मुझे कहा कि आपको कोई परेशानी है क्या? मैंने कहा नहीं। लेकिन मेरी संस्कृति ऐसा करने से रोकती है कि कोई बड़ा शख्स मेरे पैर छुए। लेकिन फिर भी लोग मुझे ऐसा करने के लिए कहते थे, तो मुझे सहमति जतानी पड़ती थी।
Discussion about this post