भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इससे पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। बुमराह की जगह अब टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। वो टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं।
जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। बुमराह हाल ही में अपनी इंजरी से ठीक होकर वापस आए थे और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद वो पहले टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें फिर दूसरे और तीसरे टी20 में खेलने का मौका मिला था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले ही वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे और उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया था।
बुमराह के वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस तरह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर अब बीसीसीआई के फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं। एशिया कप से पहले भी बुमराह की पीठ की समस्या सामने आई थी और इसकी वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैच प्रैक्टिस के चक्कर में बीसीसीआई ने बुमराह को फिट होने का पूरा मौका नहीं दिया और पूरी तरह से फिट हुए बिना ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल कर लिया। जोकि टीम के लिए अब भारी पड़ गया है क्योंकि भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अब मेगा इवेंट में खेलता हुआ नहीं दिखेगा और लगभग 4-6 महीने क्रिकेट से दूर रहेगा।
टी20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह का चोटिल भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है। इस टूर्नामेंट से उनकी भरपाई करना काफी मुश्किल है लेकिन फिर उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लिया जा सकता है। शमी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम में शामिल किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। वहीं शमी को टी20 विश्व कप की टीम में स्टैंडबाय पर भी रखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि बुमराह की जगह शमी को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है।
Discussion about this post