नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है, मोदी सरकार ने उनके 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी। इससे एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों (पेंशन लेने वाले कर्मचारियों समेत) को फायदा होगा। इस 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्च में कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया था।
कैबिनेट के सामने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में 6840 रुपये से 27,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों का फायदा मिलेगा। अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बेसिक का 34 प्रतिशत था, जबकि इस बढ़ोतरी के बाद 38 प्रतिशत हो जाएगा।
सितंबर की सैलरी में आएगा एरियर?
अगर सरकार इसे 1 जुलाई से लागू करती है, तो सितंबर की जो सैलरी कर्मचारियों के पास आएगी, उसमें दो महीने का एरियर भी मिलेगा। अक्टूबर में ही दशहरा और दिवाली का त्योहार है, ऐसे में कर्मचारियों के लिए ये त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा है।
रेलवे कर्मचारियों को बोनस का तोहफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों के लिए 78-दिवसीय उत्पादन-लिंक्ड बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से सरकार के खजाने पर 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। हर साल दिवाली और दशहरा से पहले केंद्र सरकार बोनस का ऐलान कर देती है, ऐसे में इस साल भी ये तय वक्त पर लागू हो जाएगा।
Discussion about this post