गाजियाबाद। जिले की एलिवेटेड रोड इन दिनों मौज-मस्ती, पार्टी और हुड़दंग करने का अड्डा बन गई है। यहां बर्थ-डे पार्टी मना कर युवक पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। रविवार देर रात एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर केक काटने के मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। केक काटने में प्रयुक्त कार को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया।
कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे यूपी गेट के पास एलिवेटेड रोड पर चार युवक जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। युवकों ने एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी की थी। तेज ध्वनि में गाने बजा रहे थे। चारों दरवाजे खोल रखे थे। बाेनट पर काटने के लिए केक रखे थे। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान दिल्ली के मयूर विहार के हिमांशु नायल, नवीन रावत उर्फ विक्की, विक्रम सिंह और अर्जुन सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि हिमांशु का जन्मदिन था। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की। टीम ने मौके से एक स्विफ्ट कार जब्त करते हुए सीज की।
पिछले 12 दिनों में एलिवेटेड रोड पर उत्पात को लेकर चार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एलिवेटिड रोड पर 13 सितंबर को प्रेम नगर के युवकों का जन्मदिन मनाने, 20 सितंबर को युवकों का केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। सभी मामलों में पुलिस 24 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Discussion about this post