गाजियाबाद। जनपद में एक बार फिर कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है। इंदिरापुरम के आम्रपाली विलेज सोसायटी में स्ट्रीट डॉग ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा सोसाइटी की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। लिफ्ट से बाहर निकलकर जैसे ही बच्चा थोड़ा आगे बढ़ा, तभी स्ट्रीट डॉग ने पीछे से उस पर हमला कर पैर में काट लिया। यह घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पीड़ित नाजिया अंसारी ने बताया कि उनका बेटा अर्श अंसारी कक्षा छठी का छात्र है। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उसे सोसायटी की ही शॉप से कुछ सामान लेने के लिए भेजा था। इसी दौरान पीछे से कुत्ते ने काट लिया। उनके बेटे के पैर कुत्ते के जबड़े के गहरे निशान हैं। इसकी शिकायत उन्होंने आरडब्लयूए प्रेसिडेंट से की है। नाजिया अंसारी का कहना है कि आए दिन सोसायटी में डॉग बाइट के केस सामने आते रहते हैं। सोसायटी के अंदर कुछ स्ट्रीट डॉग्स घूमते रहते हैं जिनके कारण कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
आरडब्ल्यूए सदस्य दीपक का कहना है कुत्तों की समस्या से निजात के लिए दो माह पहले एनिमल वेलफेयर कमेटी गठित की गई है। कुत्ते को काटने की समस्या को दूर करने के लिए इसमें कुत्ता प्रेमियों को भी रखा गया। जिसके बाद सोसायटी में कुत्तों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई। उन्होंने बताया कि कुत्तों को खाना डालने के लिए सोसायटी के बाहर जगह तय की गई है। बावजूद इसके कुछ लोग सोसायटी में ही खाना डालते हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्ते सोसायटी में आ जाते हैं। जिस वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है।
बता दें हाल ही में आदित्य वर्ड सिटी की लक्जुरिया एस्टेट सोसायटी में एक पालतू रॉटवीलर कुत्ते ने हेमंत मेहरा नामके शख्स और उनके कुत्ते पर हमला कर दिया। उस दौरान हेमंत अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। रॉटवीलर कुत्ते ने हेमंत का दायां पैर पकड़ लिया और 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जब कुत्ते के मुंह पर कई वार किए गए तब उसने पैर छोड़ा। हेमंत को पैर की सर्जरी करानी पड़ी। मामले में हेमंत ने कविनगर थाने में तहरीर दी थी।
Discussion about this post