बरेली। यूपी के बरेली में एक अस्पताल के शाकाहारी डॉक्टर को होटल के वेटर द्वारा मांसाहारी सूप पिलाने का मामला सामने आया है। इस दौरान डाॅक्टर ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद उन्होंने मामले का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में होटल प्रबंधन ने वेटर को हटा दिया हैं।
बरेली के बड़े होटलों की लिस्ट में शामिल स्वर्ण टावर्स होटल में डॉक्टरों की मीटिंग चल रही थी।इसी मीटिंग में डिनर का भी आयोजन किया गया था। शुरुआत में सभी डॉक्टर को सूप दिया गया लेकिन डॉक्टरों को गलती से चिकन सूप सर्व कर दिया गया जबकि इस मीटिंग में कई डॉक्टर ऐसे थे जो मांस का सेवन नहीं करते थे।
जिसके बाद सभी ने सूप को सिप किया। सिप करने के दौरान उन्हें सूप के स्वाद में कुछ अतर महसूस किया। जिस पर उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने तुरंत वेटर को बुलाया और उससे सूप के नान वेजिटेरियन होने की बात पूछी। जिस पर वेटर ने सूप के नान वेजिटेरियन होने की बात स्वीकारी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डॉक्टर और मैनेजमेंट के बीच होती तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तमाम लोग होटल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए।
उसने बताया कि भूलवश कुछ अन्य आर्डर के साथ उन्हें भी यही सूप दे दिया। इस पर डॉक्टर ने काफी देर हंगामा किया। भारी हंगामे के बाद बाद होटल मैनेजमेंट ने डॉक्टरों से हाथ जोड़कर माफी मांगी और इस पूरे घटनाक्रम पर लिखित में माफीनामा भी जारी कर इस बवाल से पीछा छुड़ाया हालांकि बैठक में मौजूद डॉक्टरों ने होटल मैनेजमेंट के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
Discussion about this post