लंदन। इंग्लैंड के लीसेस्टर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस झड़प की शुरुआत भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई थी। तब एक मंदिर से धार्मिक प्रतीक झंडे को उखाड़ दिया था। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे मंदिर के बाहर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के 200 से अधिक लोग विरोध-प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए गए।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। स्थानीय प्रशासन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों को मंदिर की दीवारों पर चढ़ते हुए भी देखा गया।
दरअसल, पिछले महीने के अंत में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद से शहर में हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच भी झड़पों की खबरें आई हैं। लेस्टरशायर पुलिस ने कहा कि पूर्वी लेस्टर क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उसका अभियान जारी है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘हम लेस्टर में हिंसा, अव्यवस्था या अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम शांति और बातचीत की अपील करना जारी रखेंगे।’
झड़प के दौरान लाठी-डंडों के साथ दिखी भीड़
रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सप्ताह के अंत में एक विरोध प्रदर्शन से मामला बढ़ा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ के दो समूहों को रोकने की कोशिश कर रही है, जबकि इस दौरान कांच की बोतलें फेंकी गई थीं और कुछ लोग लाठी और डंडों के साथ मौजूद थे।