काबुल। तालिबान ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG मोबाइल) पर बैन लगाने की घोषणा की है। इस पर हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। इससे पहले भारत सरकार ने यूजर्स के डेटा प्राइवेसी और देश की एकता और अखंड़ता के चलते TikTok और PUBG Mobile को बैन किया था।
अफगानिस्तान के टेलिकम्यूनिकेशन मंत्री और शरिया लॉ इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग के बाद तालिबान ने PUBG और TikTok जैसे चीनी ऐप्स को देश में अगले 90 दिनों के अंदर बैन करने का आदेश दिया है। इसके बाद 90 दिनों में PUBG Mobile को अफगानिस्तान में बैन प्रभावी हो जाएगा। साथ ही अगले एक माह में Tiktok बैन का आदेश दिया है। अफगान सरकार ने देश के टेलिकम्यूनिकेशन और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को समय सीमा के अंदर PUBG Mobile और TikTok बैन का आदेश दिया है।
इंटरनेट यूजर्स तालिबान के इस फैसले को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि तालिबान ने हिंसा के दम पर ही अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। वहीं, यह गेम को हिंसा को बढ़ावा मिलने की वजह बताते हुए बैन करना चाहता है।
तालिबान ने लाखों वेबसाइट्स पर लगाया बैन
लोकप्रिय ऐप्स पर बैन की घोषणा से पहले तालिबान ने करीब 2.3 करोड़ वेबसाइट्स को अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए बैन कर दिया है। सरकार का कहना था कि इस वेबसाइट्स पर अनैतिक कंटेंट दिखाया जा रहा था। तालिबान सरकार के संचार मंत्री नजीबुल्ला हक्कानी ने बताया कि लाखों वेबसाइट्स पर इसलिए बैन लगाना पड़ा क्योंकि वे बार-बार पेज बदल रही थीं और एक पेज बैन करने पर दूसरा ऐक्टिव हो जाता था।
Discussion about this post