कानपुर। नगर निगम के पुरुष पार्षद कक्ष में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी द्वारा जूठा पानी और खाद्य सामग्री में थूककर खिलाने के मामले में पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम में हंगामा किया। पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की। इसके बाद नगर आयुक्त ने पार्षद कक्ष में तैनात दो कर्मचारियों को हटा दिया।
पार्षदों से एक महिला कर्मचारी ने शिकायत की थी। महिला कर्मचारी ने बताया कि पार्षद कक्ष में तैनात कर्मचारी तौफिक थूककर सभी लोगों को जूठा पानी पिलाता है। यह सुनकर पार्षद अवाक रह गए। पार्षद केयर टेकर कक्ष में पहुंचे। वहां पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, धीरू त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय पप्पू, विकास जायसवाल, गिरीश चंद्रा, संतोष साहू, निर्मल मिश्रा, राधा पांडेय और नमिता मिश्रा ने इस मामले में फौरन कार्रवाई के लिए कहा। राघवेंद्र मिश्र ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से शिकायत की।
पार्षदों ने कहा कि कर्मचारी को हटाने के साथ ही कार्रवाई की जाए। केयर टेकर सुनील निगम ने पार्षद कक्ष में तैनात दूसरे स्थायी कर्मचारी मुबीन को बुलाया। उसने बताया कि तौफिक गिलास में मुंह लगाने के बाद ही पानी पिलाता था। ज्यादातर वो जूठा पानी ही पार्षदों और अन्य आने वाले लोगों को पानी पिलाता था।
केयर टेकर ने बताया कि कर्मचारी तौफिक व मुबीन को हटा दिया है। कर्मचारी राहुल व कपिल को पुरुष पार्षद कक्ष में तैनात किया है। मामले की जांच की जा रही है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि मामले की जांच अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post