गाजियाबाद। मुरादनगर इलाके में सरकारी स्कूल के शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोस्तों ने दावत के दौरान मनमुटाव होने पर सिर पर डंडा मारकर शिक्षक की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था।
मुरादनगर थानांतर्गत सुराना गांव में धर्मवीर के खेत में कुएं से विगत 25 अगस्त को पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त आदेश त्यागी (42) पुत्र ओमदत्त उर्फ मंगू निवासी ग्राम चमरावल थाना चांदीनगर जनपद बागपत के रूप में हुई थी। वह कम्पोजिट विद्यालय निठारी/सुठारी मुरादनगर में अध्यापक थे। आदेश के सिर पर गहरा घाव मिला था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने ने बताया कि आरोपी सौरभ पुत्र रणवीर, नवरत्न पुत्र हुकुम सिंह व गौरव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सुराना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आदेश त्यागी की सौरभ, नवरत्न, हुकुम सिंह, गौरव व मोनू से दोस्ती थी। सभी का आपस में रुपयों का लेन-देन भी होता रहता था।
मुख्य आरोपी सौरभ ने 13 अगस्त को शिक्षक आदेश को अपने घर पर दावत देने के लिए बुलाया था। सभी लोगों ने सुबह 11 से रात 11 बजे तक खूब शराब पी। 14 अगस्त को सभी युवकों को राजस्थान स्थित बांगड़ मेले के लिए रवाना होना था। इसके लिए वे खर्चे की बात कर रहे थे। रुपयों के लेनदेन को लेकर बात ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में आरोपियों ने आदेश के सिर पर डंडा मार दिया था।
जिससे आदेश की मौत हो गई। रात करीब ढाई बजे आरोपियों ने आदेश त्यागी की लाश को बाइक पर बीच में बैठाया और दो किलोमीटर सुराना में धर्मवीर के खेत में ले गए। जहां कुएं में आदेश को फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक एवं डंडा बरामद कर लिया है।
Discussion about this post