एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह को आज पूछताछ के लिए बुलाया

अरविन्द केजरीवाल के साथ अमानतुल्लाह

दिल्ली। ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट (ACB) ने नोटिस भेजा है। नोटिस में खान को शुक्रवार को 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

अमानतुल्लाह खान ने एसीबी के नोटिस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। अमानतुल्लाह खान ने लिखा, ‘वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें ACB ने बुलाया है… चलो फिर बुलावा आया है!’ एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने आप विधायक अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाने की पुष्टि की है। उनके कहना है कि एसीबी के पास विधायक के खिलाफ गवाह व सबूत हैं।

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में ‘आर्थिक गड़बड़ी’, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की नियुक्ति के आरोप हैं।

इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था। दिल्ली वक्फ बोर्ड में अस्थायी भर्ती मामले में ACB ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अमानतुल्लाह खान के अलावा तीन और लोगों को नोटिस भेजा है।

Exit mobile version