दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने सभी आवासीय संपत्तियों का साल 2021-22 से पहले का बकाया कर माफ करने का निर्णय लिया है। साथ ही साल 2021-22 और 2022-23 के संपत्तिकर का केवल मूल भुगतान करने की छूट दी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को दिल्ली नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.mcdonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह योजना 15 सितंबर से लागू हो गई है।
अनधिकृत कॉलोनियों, अनधिकृत नियमित कॉलोनियों, लाल डोरा, विस्तारित लाल डोरा, गांवों की विस्तारित आबादी और कश्मीरी प्रवासियों को आवंटित संपत्तियों के निवासियों को राहत देने के लिए निगम ने एक नई माफी योजना शुरू की है। यह योजना डीएमसी अधिनियम 1957 (संशोधित) की धारा 177 के प्रावधानों के अनुसार है। एमसीडी ने आम माफी योजना में उन सभी अस्वीकृत चेक वाले मामलों को भी सम्मिलित किया है, जिनके बैंक खाते और संपत्तियां पहले संलग्न की गई हैं और उनका संपत्तिकर बकाया है। चेक बाउंस होने की स्थिति में करदाता को बैंक द्वारा लगाए गए बैंक शुल्क और डाक शुल्क इत्यादि का भुगतान करना होगा। निगम ने साफ किया है कि पहले से वसूली गई राशि भले ही वह पिछली अवधि की मूल राशि से अधिक हो वापस नहीं की जाएगी और न समायोजित की जाएगी।
जिन करदाताओं का मामला अदालतों में लंबित है और वो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक हलफनामा दाखिल करना होगा, जिसमें नोटरी पब्लिक द्वारा विधिवत प्रमाणित होना चाहिए कि वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए अदालत से अपना आवेदन वापस ले रहा है।
ऑक्सीजन के परिवहन में नहीं आएगी दिक्कत
मरीजों को अब सांस की दिक्कत होने पर ऑक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने छह ऑक्सीजन कंटेनर मंगवा लिए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कंटेनर का इस्तेमाल दूसरे शहरों से लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए किया जाएगा। जल्द ही 4 और नए कंटेनर भी डीटीसी के परिवहन बेड़े में शामिल कर लिए जाएंगे। इससे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के बाद डीटीसी बोर्ड की बैठक में 15 नए कंटेनरों को खरीदने के लिए मंजूरी दी गई थी।
दिल्ली को कचरा मुक्त करने के लिए होगी इंडियन स्वच्छता लीग
दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम तीन जगहों पर स्वच्छता लीग आयोजित करेगा। सेवा दिवस के मौके पर स्वच्छता का अमृत महोत्सव के तहत 17 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें नागरिकों को साथ लेकर चिन्हित जगहों की सफाई के साथ जागरूकता फैलाई जाएगी। केंद्रीय गृह व शहरी विकास मंत्रालय ने पूरे भारत में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता का अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया है। इसके तहत निगमों को इंडियन स्वच्छता लीग आयोजित करने की सलाह दी गई है। इस दौरान निगम तीन पर्यटक स्थलों पर इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन करेगा।
Discussion about this post