महराजगंज। यूपी के महराजगंज के निचलौल सर्किल में तैनात सीओ सुनील दत्त दुबे को सोशल मीडिया का जुनून चढ़ा गया। इस जुनून में वह वर्दी की मर्यादा तक भूल गए। सीओ का सोशल मीडिया पर रील बनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सीओ सुनील दत्त दूबे का सोशल मीडिया से खासा लगाव है। रील बनाने का उनका शौक पुराना है।वह पहले भी कई रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुके हैं। अभी हाल ही में फेसबुक पर ‘कभी तू छलिया लगता है, कभी दीवाना लगता है’ गाने पर रील बना कर उसे सोशल मीडिया पर डाला है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीओ सुनील दत्त दुबे वर्दी में अपनी सरकारी गाड़ी में बैठकर गाने पर मुस्कुराते और उसे गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो कुछ ही समय में सुर्खियों में आ गया और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं सीओ ने फेसबुक के जरिए बताया है कि मेरा ये वीडियो फिल्मी गाना लगाकर वायरल किया जा रहा है, जो मेरा नहीं है।
बता दें उत्तर प्रदेश के पुलिस जवानों द्वारा सोशल मीडिया पर रील बनाकर उन्हें वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिनमें एक कांन्स्टेबल से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी तक फिल्मी गानों पर अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से पुलिसकर्मियों पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई भी की जा रही है। अभी हाल ही में मुरादाबाद में दो महिला कांस्टेबल द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल करने के मामले में अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई भी की गई है। लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मियों का सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करने का मोहभंग नहीं हो रहा है।