पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पर हमला करने के मामले में दुकानदार सरफराज को छुड़वाने के लिए शुक्रवार शाम पीरबहोर थाने पहुंचे राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे व वार्ड 40 के पूर्व पार्षद असफर अहमद ने जमकर हंगामा किया। आधा दर्जन पुलिसवालों के सामने एमएलसी अनवर अहमद के बेटे व वार्ड 40 के पूर्व पार्षद असफर अहमद ने टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद सिंह के साथ बदतमीजी भी की। उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। डीएसपी से बदतमीजी के बाद असफरअहमद को हिरासत में ले लिया गया।
गुरुवार को सब्जीबाग डेंटल कॉलेज के सामने छापेमारी कर रहे पुलिस दस्ते पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस की पिटाई कर दी। इस मामले में क्षेत्र के डीएसपी व थानेदार ने मौके पर जाकर एक स्थानीय दुकानदार को शक के आधार पर गिरफ्तार कर थाने ले गए। इसके बाद असफर अहमद थाने पहुंचे और अधिकारियों पर कैद व्यापारी को छुड़ाने का दबाव बनाने लगे।
उन्होंने डीएसपी के साथ अभद्र भाषा में बात की। कालर पकड़कर अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। परिसर और भवन में ओडी अफसर के सामने डीएसपी से दुर्व्यवहार करने लगे। इसके बाद असफर थाने से बाहर निकल रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के साथ बहस करते अफसर का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वे पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
असफर अहमद के गिरफ्तार होते ही रात करीब साढ़े नौ बजे कई असामाजिक तत्व थाने के बाहर जमा हो गए और आसपास की दुकानों को हिंसक रूप से बंद कर दिया। इसके बाद सड़क जाम कर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। देर रात तक पुलिस मौके पर कैंप करती रही।
थाने के भीतर हुए पूरे बवाल को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया है। पूर्व पार्षद का आरोप है कि उनके साथ थाने में पुलिसवालों ने बदतमीजी की। मारपीट भी की गयी जिससे उनका कुर्ता फट गया। वहीं पुलिसवालों का कहना है कि पूर्व पार्षद ने खुद से ही अपने कपड़े फाड़ डाले। पुलिस से उलझते हुए उनकी ऑडियो और वीडियो कैमरे में कैद हो गयी है।
Discussion about this post