एशिया कप 2022 जीतने का प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा था लेकिन लगातार दो बार के बाद अब रोहित एंड कंपनी का फाइनल में पहुंचना भी नामुमकिन सा नजर आ रहा है। मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया से कुछ सवाल किए हैं।
सुपर-4 में अजेय रहते हुए पहुंची टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 में मिली इन दो हार के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘उमरान मलिक (150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले) कहां हैं? क्यों दीपक चाहर (स्विंग गेंदबाजी में माहिर) टीम में नहीं हैं? मुझे बताइये क्या ये खिलाड़ी टीम में जगह डिसर्व नहीं करते हैं? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है?’
दरअसल ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसको प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए और किसको नहीं, इसकी चर्चाएं खूब हो रही है। एशिया कप 2022 के पहले मैच में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला लेकिन इसके बाद वह टीम से बाहर बैठे हैं। वहीं उमरान मलिक एशिया कप 2022 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। दीपक चाहर को टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया।
दिनेश कार्तिक हैं टीम के फिनिशर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अपनी बात रखते हुए उथप्पा ने कहा कि मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से पहले मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे विचार हमेशा एक जैसे रहे हैं। मुझे लगता है कि डीके को खेलना चाहिए क्योंकि वह एक फिनिशर हैं। आपको वह भूमिका निभाने के लिए उसकी जरूरत है। क्योंकि पंत टीम के लिए फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सकते। उन्होंने टी-20 में अपनी बल्लेबाजी अधिकतर समय नंबर चार पर की है।
Discussion about this post