वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 9/11 के आतंकी हमलों के पीड़ितों को सम्मानित करने और उन्हें याद करने के लिए देश भर में यात्रा करने की योजना बनाई है। इसकी जानकारी मंगलवार को व्हाइट हाउस दी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि 11 सितंबर को, राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 11 सितंबर के आतंकी हमले के पीड़ितों को सम्मानित करने और उन्हें याद करने के लिए देश भर में यात्रा करेंगे। साथ ही इस मौके पर राष्ट्रपति लोगों को संबोधित करेंगे साथ ही पेंटागन में एक पुष्पांजलि समारोह में भाग लेंगे।
प्रथम महिला जिल पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में 93 राष्ट्रीय स्मारक अवलोकन में भाग लेंगी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि उपराष्ट्रपति और सेकंड जेंटलमैन राष्ट्रीय 11 सितंबर स्मारक में एक स्मारक समारोह में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे।
बता दें अल-कायदा के आतंकियों ने 11 सितंबर 2001 की सुबह चार विमानों को हाईजैक कर लिया था। इन सभी का मकसद विमानों को अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों पर क्रैश कराने का था। सबसे पहला क्रैश अमेरिकन एयरलाइन फ्लाइट 11 का हुआ था, जो कि न्यूयॉर्क शहर में सुबह 8.46 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराई थी। इसके 17 मिनट बाद ही यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 175 बिल्डिंग के दक्षिणी टावर से टकराई। 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों में करीब 3,000 लोग मारे गए थे।
इनमें 19 हाईजैकर भी शामिल रहे। जो लोग मारे गए उनमें चार विमानों में सवार 246 लोग, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और उसके आसपास के इलाके में 2606 लोग और पेंटागन में मौजूद 125 लोग शामिल थे। मारे गए ज्यादातर लोग आम नागरिक थे लेकिन राहत और बचाव कार्य के दौरान 344 बचावकर्मी, 71 पुलिसकर्मी और 55 सैन्यकर्मी भी मारे गए थे।