दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कथित झूठे आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) कई नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। आप नेताओं को इस पर अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल ने ‘आप’ विधायकों व नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। एलजी की ओर से इस नोटिस में ‘आप’ नेताओं के ऊपर फेक न्यूज फैलाने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। वकील वाणी दीक्षित की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में ‘आप’ नेता संजय सिंह, आतिशी, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह समेत अन्य के नाम शामिल हैं।
इससे पहले उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल हताशा में भटकाव की राजनीति के तहत झूठे आरोपों का सहारा ले कर मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में अगर मुझ पर या मेरे परिवार पर ऐसे निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाते हैं तो आश्चर्य नहीं होगा।
Discussion about this post