नई दिल्ली। देश के प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चार दिनों में 1,293 विविध मामलों का निपटारा किया है। अदालतें अब मामलों के निपटारे को ज्यादा महत्व दे रही हैं। अदालत ने इसी अवधि के दौरान 106 नियमित मामलों और 440 स्थानांतरण मामलों का भी निपटारा किया है।
सीजेआइ यूयू ललित ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से उनके सम्मान में आयोजित समारोह में उक्त बातें कही। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कहा कि उनके महासचिव ने पिछले चार दिनों का एक आंकड़ा रखा है जो दर्शाता है कि शीर्ष अदालत ने 1,293 विविध मामले, 440 स्थानांतरण मामलों का निपटारा किया। पिछले दो दिनों में 106 नियमित मामलों का भी निस्तारण किया गया है। हम नियमित मामलों के निस्तारण पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
इसके साथ ही सीजेआइ ने यह भी भरोसा दिया कि सुप्रीम कोर्ट जितना हो सके मामले को तेजी से निपटाने की कोशिश करेगा। उन्होंने समारोह में मौजूद वकीलों से देश के हर क्षेत्र को इसे अवगत कराने की अपील की। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और तीन महीने के बाद वकीलों की भीड़ के सामने खड़े होने और मौजूदा वक्त की अपेक्षा और ज्यादा सम्मान पाने के योग्य होंगे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार शाम को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने इस कार्यक्रम में कहा कि शीर्ष अदालत पहले की अपेक्षा मामलों को तेजी से सूचीबद्ध कर रही है।
Discussion about this post