गाजियाबाद। कौशांबी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की कौशांबी शाखा में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बैंक प्रबंधक के केबिन में रखे दस्तावेज जल कर राख हो गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9:30 बजे करीब बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर फाइटर जब मौके पर पहुंचे तो बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी बाहर खड़े थे। बैंक की खिड़की और मेन गेट के नीचे से धुआं तेजी से बाहर आ रहा था। मुख्य गेट खुलने पर अग्निशमन कर्मी अंदर पहुंचे तो वहां मैनेजर के कमरे में आग की लपटें उठ रही थीं। पूरे बैंक में धुआं भरा था। आग सिर्फ बैंक मैनेजर के केबिन में लगी थी। तुरंत आग बुझाई गई और उसे बैंक के दूसरे हिस्सों में पहुंचने से रोक दिया गया।
सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आग में मैनेजर के केबिन में रखे डॉक्यूमेंट्स, कम्प्यूटर, टेबिल, कुर्सियां आदि सामान जल गया लेकिन उस वक्त बैंक बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ये अग्निकांड हुआ है।
आग लगने की जानकारी होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि बैंक खुला होता और तब आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वरना पूरे बैंक परिसर में आग फैलने से बड़ी घटना और नुकसान हो सकता था।
Discussion about this post