कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ, जानिए नए दाम

नई दिल्ली। लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। इससे होम किचन पर इसका कोई खास नहीं होगा।

राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो इसमें 91.50 रुपये की कमी की गई है और यह 1,885 रुपये में मिल रहा है। वहीं कोलकाता में 100 रुपये की कटौती के बाद एलपीजी सिलेंडर 1,995 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये की कमी के बाद कमर्शियल सिलेंडर 1,844 रुपये में बिक रहा है।

चेन्नई में कुल 96 रुपये की कमी की गई है और यहां सिलेंडर 2,045 रुपये में मिल रहा है। यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो गयी है। वहीं अगर 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो इसके रेट्स में 6 जुलाई के बाद से ही कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई थी कमी
वहीं बात करें पिछले महीने की तो तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त के महीने में भी ग्राहकों बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की थी। पिछले महीने कंपनियों ने पूरे 36 रुपये के कटौती की थी।

Exit mobile version