गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र चौधरी की वायरल वीडियो पर साहिबाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की सर्विलांस टीम वायरल वीडियो की जांच कर रही है।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के संगठन का कार्यालय शालीमार गार्डन में है। 26 अगस्त को पिंकी चौधरी का जन्मदिन था। इसी दिन समर्थक व कार्यकर्ता पिंकी चौधरी के जन्मदिन को हिंदू रक्षा दल का स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं। जन्मदिन के महज कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में करीब 12 से ज्यादा लड़के हवा में उठाकर हथियार लहराकर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पिंकी चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया था।
साहिबाबाद पुलिस की तरफ से शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज रामगोपाल सिंह ने आयुध अधिनियम, 1959 की धारा 30 के तहत पिंकी चौधरी व अन्य साथी पर मुकदमा कराया है। सर्विलांस और साइबर सेल टीम दोनों वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही हैं। उधर, पिंकी चौधरी ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वीडियो को सोशल मीडिया पर एक कार्यकर्ता ने डाला था। वह चार साल पुराना है।
सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जल्द ही संयुक्त टीम वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर लेगी। उसके आधार पर हथियार लहराने वाले लोगों की भी पहचान की जाएगी। जिससे उनके लाइसेंस निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी जाएगी।
Discussion about this post