लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) मोतीलाल सिंह की बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
हादसा गुरुवार की रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। मोतीलाल सिंह की पत्नी को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। कहा जा रहा है कि यह सड़क हादसा एक जानवर को बचाने के कारण हुआ है। घटनास्थल के पास एक जानवार अचानक से उनकी गाड़ी के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से जा टकराई।
सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मोतीलाल सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उनके कार्यालय ने ट्वीट कर कहा- CM योगी आदित्यानाथ ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!”
आजमगढ़ के रहने वाले थे मोतीलाल सिंह
बूढ़नपुर आजमगढ़ के रहने वाले मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर आयुक्त के तौर पर तैनात रहने के दौरान गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े। उनकी प्रशासनिक कार्यक्षमता को देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने उन्हें रिटायर होने के बाद 2017 में गोरखनाथ मंदिर में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। मोतीलाल सिंह मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय और जनता दरबार से लेकर मंदिर में आने वाली सभी समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण में भी बड़ी भूमिका निभाते थे। बाद उन्हें ओएसडी का पदनाम भी दिया गया। मोती लाल गोरखपुर जिले में चौरी चौरा और बांसगांव में एसडीएम की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल चुके थे। वर्तमान में वह विश्वविद्यालय चौराहे के पास सरकारी आवास में रहते थे।
Discussion about this post