दिल्ली। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से इस रेलमार्ग पर कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर दो जुलाई को एक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) क्षतिग्रस्त हो गया था। उसका मरम्मत कार्य चल रहा 28 अगस्त को पुरानी दिल्ली-पलवल विशेष (04914), पलवल- गाजियाबाद विशेष (04913), शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ विशेष (04960) तथा बल्लभगढ़-शकूरबस्ती विशेष (04915) निरस्त रहेंगी। इससे लोकल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 28 अगस्त को ट्रेन संख्या 04914 दिल्ली जंक्शन-पलवल, ट्रेन संख्या 04913 पलवल-गाजियाबाद, ट्रेन संख्या 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ व ट्रेन संख्या 04915 बल्लभगढ़-शकूरबस्ती स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा 26 अगस्त को ट्रेन संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट और ट्रेन संख्या 12447 मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 27 अगस्त को 90 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
वहीं 26 अगस्त को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11057 सीएसएमटी (मुंबई)-अमृतसर दादर एक्सप्रेस व 27 अगस्त को ट्रेन संख्या 12919 अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 06 से पास किया जाएगा। 28 अगस्त को ट्रेन संख्या 12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 5 से जबकि ट्रेन संख्या 12432 निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 7 से चलाया जाएगा।
Discussion about this post