आगरा। यूपी के आगरा में मां से रुपये लेने के लिए बेटे ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच दिया। पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए दोस्त से भाई को फोन करा दिया। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकेशन पता की। इसके बाद युवक को दोस्त के साथ पकड़ लिया और दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
न्यू आगरा के नगला पदी निवासी सचिन पायल कारीगर है। उसकी पत्नी अपने मायके मथुरा के राया स्थित गांव आराखेड़ा में थी। सोमवार को सचिन पत्नी को लेने घर से निकला था। कुछ देर बाद ही सचिन के मोबाइल से उसके बड़े भाई राहुल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया है। उसकी सलामती चाहते हो तो एक घंटे में पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो, पैसा कब और कहां पहुंचना है, यह बता दिया जाएगा। अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
सचिन की बहन प्रीति ने पुलिस को सूचना दे दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के निर्देशन में लगी पुलिस टीम ने विवेचना शुरू की तो जांच पड़ताल में सामने आया कि जिस युवक का अपहरण हुआ है उसी युवक सचिन कुशवाहा के फोन से लगातार फिरौती मांगी जा रही है।
घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम को लोकेशन मिली कि सचिन कुशवाहा जनपद मथुरा के फरह भरतपुर रोड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सचिन कुशवाहा को सकुशल बरामद कर लिया। विवेचना के दौरान सामने आया कि सचिन कुशवाहा ने अपने मित्र गब्बर से मिलकर खुद ही अपहरण की कहानी रची थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Discussion about this post