नोएडा। नोएडा की गालीबाज महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौतमबुद्ध नगर में रहने वाली इस महिला को उसकी रिहायशी सोसायटी के सुरक्षा गार्ड से अभद्र व्यवहार करने और गंदी गालियों देने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
नोएडा की ‘गालीबाज’ महिला का नाम भव्या रॉय है। जो पेशे से वकील है। भव्या रॉय दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकील हैं और वहीं वकालत करती हैं। महिला ने पूछताछ में बताया है कि वो शादीशुदा हैं। भव्या रॉय की शादी साल 2016 में हो गई थी। भव्या रॉय के पति का नाम कौस्तुभ चौधरी है। भव्या रॉय दिल्ली के महरौली की रहने वाली हैं। तीन महीने पहले ही भव्या राय नोएडा के जेपी विशटाउन में 901 नंबर का फ्लैट किराए पर लिया था। वायरल वीडियो भी इस नोएडा की जेपी विशटाउन सोसाइटी की है। ये सोसाइटी नोएडा सेक्टर 126 में पड़ता है।
क्या है पूरा मामला?
भव्या राय नोएडा के सेक्टर 126 में जेपी विशटाउन सोसाइटी से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी गेट खोलने में देरी हुई। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में महिला अपशब्द बोलते हुए, अश्लील इशारे करते हुए और एक सुरक्षा गार्ड को धमकाते और मारपीट करते हुए दिख रही हैं। इतना ही नहीं वह एक गार्ड की वर्दी खींचते हुए भी दिख रही है।
एक सुरक्षा गार्ड करण चौधरी ने बताया कि गेट खोलने में कुछ समय लगा और मैडम इंतजार कर रही थीं। और कुछ नहीं था। इसलिए वह चिल्लाने लगी और गालियां देने लगी। स्थानीय निवासी अंशी गुप्ता ने कहा कि नियम यह है कि जब कारें एंट्री या एग्जिट करती हैं तो गार्ड लाइसेंस प्लेट नंबर नोट किए जाते हैं। इसलिए वहां कुछ मिनट की देरी थी और इसलिए वह कार से बाहर आई। बाकी आप जानते हैं कि उसने गार्ड के साथ क्या किया।
नोएडा पुलिस ने भव्या राय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (सद्भाव के प्रतिकूल कार्य), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप लगाया गया है।
Discussion about this post