दिल्ली। दिल्ली पुलिस की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट यूनिट ने मास्टरमाइंड जाकिर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट चलाते थे। इनके पास से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें बरामद हुईं हैं।
जानकारी के मुताबिक इन सभी फर्जी दस्तावेजों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिकी और अन्य देशों के वीजा समेत 1200 से अधिक रबर स्टैंप, 77 बायो पेज, 12 प्रिंटर, पॉलिमर स्टैंप मशीन, अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन भी बरामद की गई हैं। यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट को बड़े ही ऑर्गेनाइज्ड तरीके से संचालित कर रहे थे। इस पूरे मामले की पुष्टि आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने की है।
पुलिस के मुताबिक इस रैकेट का मास्टर माइंड जाकिर वेबसीरीज में पैसे इन्वेस्ट करता था।दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट फर्जी पासपोर्ट के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।अभी एक हफ्ते पहले ही फर्जी पासपोर्ट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक एजेंट था तो दूसरा यात्री था। ये लोग जाली पासपोर्ट तैयार करके लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे।
Discussion about this post