गाजियाबाद। गाजियाबाद में गुरुवार दोपहर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मारुति वैन ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के रोहतक में सांपला थानाक्षेत्र के कंसाल गांव में रहने वाले सुमित व उनके सात वर्षीय बेटे यज्ञित, पलवल के कोंडल गांव निवासी सुमित के जीजा तेजपाल व उनकी पत्नी बबली के रूप में हुई है। कार में सवार सुमित की 10 वर्षीय बेटी निकिता को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि कार सुमित की है। तेजपाल का बेटा सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में पढ़ता है। बुधवार देर रात सभी रोहतक से निकले और हरिद्वार में बृहस्पतिवार सुबह स्नान व पूजा कर लौट रहे थे। मेरठ में तेजपाल के बेटे को हास्टल में छोड़कर इन्हें ईपीई से होकर रोहतक जाना था।
एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में गांव कुशलिया के पास ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार ईको इस ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़के हादसे में हुई मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। अधिकारियों को घायलों की इलाज के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
Discussion about this post