बेंगलुरु। पिज्जा कंपनी डोमिनोज के बेंगलुरु स्थित एक स्टोर में गूंथे हुए आटे की ट्रे की फोटो वायरल होने के बाद अब लोगों ने कंपनी की खूब आलोचना की। कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने डोमिनोज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने अब पूरे घटनाक्रम पर सफाई दी है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जो तस्वीर वायरल हुई थी, वह बेंगलुरु में डोमिनोज के स्टोर में पिज्जा बनाने के लिए रखे गए गूंथे हुए आटे से भरी ट्रे के ठीक ऊपर पोटा और टायलेट ब्रश टंगा दिख रहा है। इसको लेकर ग्राहकों समेत तमाम यूजर्स में कंपनी और इसके कर्मचारियों के प्रति गुस्सा है और उसे तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
इस वायरल फोटो को साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर हैंडलर ने पोस्ट किया था। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, डोमिनोज हमें ताजा पिज्जा परोसता है। बेहद घटिया। स्थान- बेंगलुरु। साहिल ने पोस्ट में दावा किया कि यह फोटो बेंगलुरु के होसा रोडा स्थित रेस्त्रां की है। इसके बाद कुछ ही देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग रिएक्शन देने लगे।
यूजर ने अपनी इस पोस्ट के साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डा.के सुधाकर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग किया है। इस यूजर ने लिखा, ‘ये तस्वीरें बेंगलुरु के डोमिनोज आउटलेट की हैं जिसमें पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर पोछा लटका है। कृपया घर का बना खाना पसंद करें।’
संबंधित रेस्त्रां के खिलाफ सख्त कार्रवाई
डॉमिनोज ने एक ट्वीट के रिप्लाई में सफाई देते हुए लिखा कि हम सफाई और फूड सेफ्टी के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। इन मानकों के उल्लंघन पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हमारे संज्ञान में लाए गए इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बाकी निश्चिंत रहें, हम अपने कस्टमर्स की सेफ्टी के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आगे कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह अब तक कि अकेली ऐसी घटना है और हम इस बारे में संबंधित रेस्त्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। उच्च सुरक्षा मानकों से हम किसी भी हाल में खिलवाड़ नहीं होने देंगे।