मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर की भूमिका को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो कोई बड़ा से बड़ा हो, छोटा से छोटा हो सभी का स्मरण करना चाहिए और सभी के योगदान को याद करना चाहिए।
सोमवार को आजादी की वर्षगांठ पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। वर्तमान में, हमें किसी को हीन या श्रेष्ठ के रूप में चित्रित करने से बचने की जरूरत है। विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के हर योगदान ने स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने भी उनका पोस्टर स्टैम्प जारी किया था। उनपर एक फिल्म भी बनाई गई थी। संसद भवन उनकी एक फोटो भी लगाईं गई है। शिवसेना सांसद ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी का योगदान रहा है।
चतुर्वेदी ने कहा, “आप महात्मा गांधी से नफरत कर सकते हैं या उनकी उपेक्षा कर सकते हैं और गोडसे पर आप जो चाहें ध्यान दे सकते हैं, यह कभी न भूलें कि हमारा देश महात्मा गांधी की ऊर्जा और सिद्धांतों पर चलता है। अगर पीएम मोदी ने गांधी के नाम का जिक्र किया, तो मुझे उम्मीद है कि वह भी गांधी के रास्ते पर चलेंगे।”
Discussion about this post