दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक हजार महिलाओं को सालभर में कैब चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को महिला कैब चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इनकी मौजूदगी से दिल्ली में रहने वाली महिलाओं में सुरक्षा का अहसास बढ़ेगा।
दिल्ली के सराय काले खां स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में आयोजित कार्यक्रम में 50 महिला कैब चालकों के प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम को लॉन्च किया गया। एलजी ने कहा कि महिला कैब चालकों को प्रशिक्षण दिया जाना महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। महिलाओं की स्वतंत्रता तब तक पूरी नहीं हो सकती है, जब तक उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता हासिल नहीं होती है। एलजी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा।
उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में दिल्ली परिवहन क्षेत्र में 50 फीसदी तक महिला चालक होंगी। 50 महिला चालकों ने एग्रीगेटर ब्लू स्मार्ट की इलेक्ट्रिक कारों के साथ इसकी शुरुआत की है। इस मौके पर सांसद गौतम गंभीर, मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपराज्यपाल ने लोगों को प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप पांच शपथ भी दिलाई।
कोई शुल्क नहीं लगेगा
राजनिवास के मुताबिक, महिला चालकों को प्रशिक्षित करने के इस कार्यक्रम में उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रशिक्षण का काम आईडीटीआर की ओर से किया जाएगा, जबकि इस पर आने वाला खर्च परिवहन विभाग और एग्रीगेटर कंपनी की ओर से आधा-आधा उठाया जाएगा।
Discussion about this post