गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव मोरटी में सोमवार तड़के तीन बजे एक युवक ने छह माह की गर्भवती पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस से बोला मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने पत्नी की हत्या कर दी है।
साहिबाबाद के गरिमा गार्डन निवासी तनु के पिता रमेश पाल ने बताया कि छह साल पहले उन्होंने अपनी बेटी तनुपाल की शादी नंदग्राम के मोरटी निवासी पतराम पाल के बेटे अंकित पाल से की थी। सोमवार सुबह करीब 4 बजे अंकित ने तनु के चाचा अनुजपाल को फोन किया। चाचा के मुताबिक अंकिन ने कहा कि मैंने तनु को मार दिया है। तनु चाकू लेकर उसको मारने आई थी। खुद को बचाने में तनु के गले पर ही चाकू लग गई। अब वो मर चुकी है। आप लोग आ जाओ। फिर फोन कट गया। वारदात के बाद हम मौके पर पहुंचे। वहां तनु का खून से लथपश शव पड़ा था।”
वारदात के बाद आरोपी अंकित ने खुद ही नंदग्राम थाने पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस भी अंकित के घर पहुंची। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसने बताया उसके किसी से अवैध संबंध थे इसलिए मार डाला।
वहीं मृतका के पिता का दावा है कि अंकित उनकी बेटी पर झूठे आरोप लगा रहा है। पहले भी उनकी बेटी को कई बार पीटा था। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। ससुरालवाले चाहते थे कि 25 लाख कीमत तक की कोई कार उन्हें गिफ्ट की जाए। इसी दरम्यान एक बच्चा भी हुआ। अब तनु दोबारा गर्भ से थी। इसके बावजूद इसको परेशान किया जा रहा था।
नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पति अंकित पाल को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तनु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।