लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी है। मगर इस आगामी चुनाव को लेकर बयानबाजी अभी से शुरू हो गई है। इस कड़ी में ताजा बयान मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन की ओर से सामने आया है। एसटी हसन ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद के लिए एकदम परफेक्ट उम्मीदवार बताया है।
बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर मुरादाबाद के सपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार एक बड़े नेता हैं लेकिन उन्होंने गलतियां भी की हैं। सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते। सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी की पोल खुल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े चेहरों के सामने कहीं टिक नहीं पाएंगे। वक्त आने पर पूरा विपक्ष एक हो जायेगा। जब टारगेट सामने होता है तो सारे मदभेद खत्म हो जाते हैं और आदमी सिर्फ चिड़िया की आंख को देखता है।
सांसद ने कहा कि अभी अखिलेश पीएम पद के लिए बहुत प्रीमेच्योर हैं। अभी कोई कुछ नहीं कह सकता। हमें ऐसी उम्मीद है कि सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। अगर हमारे एमपी की तादाद ज्यादा होगी, तो हमारे अखिलेश जी में कोई कमी नहीं है पीएम बनने की। वह भी एक पीएम के परफेक्ट कैंडिडेट हो सकते हैं। बाकी वह उनकी इच्छा के ऊपर है।” एसटी हसन ने कहा, “अगर हमारे 70 से 75 एमपी आते हैं तो उनका (अखिलेश यादव) हक बनता है, लेकिन उसकी कॉस्ट के ऊपर विपक्ष की एकता को नहीं तोड़ा जा सकता।”
वहीं तिरंगा यात्रा पर सपा के सांसद ने कहा कि, ये सरकार कारोबारी सरकार है और ये लोग समाज को बांटने का काम करते हैं। राजनीति के लिए तिरंगे का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।जो लोग आजादी के आंदोलन के खिलाफ थे और अंग्रेजो की मुखबिरी करते थे और बापू के हत्यारे का महिमा मंडन करते हैं और नफरत की राजनीति करते हैं वे लोग आज दिखावे की राजनीति करके तिरंगा लिए फिर रहे हैं।