28 अगस्त को गिर जाएगा नोएडा का ट्विन टावर, आज से लगाए जाएंगे विस्फोटक

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए आज से विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए पलवल से विस्फोटकों की पहली खेप पहुंच चुकी है।सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। ऐसे में अब से 15 दिनों तक रोजाना 325 किलोग्राम विस्फोटक लाकर इन दोनों टॉवरों में लगाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के एमराल्ड प्रोजेक्ट के ट्विन टावर को गिराने के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि अगर किसी तकनीकी या मौसमी कारण से विलंब होता है तो टावर गिराने की समय सीमा 4 सितंबर तक बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले अदालत ने 21 अगस्त को ट्विन टावर गिराने के आदेश दिए थे।

शनिवार सुबह से 32 मंजिला एपेक्स और 29 मंजिला सियान टावर में विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विस्फोटक लगाने के लिए जरूरी क्लीयरेंस मिल गई है। पुलिस के पहरे में विस्फोटक टावर में विस्फोटक लगाए जाएंगे। शाम को काम समाप्त होने पर बचे विस्फोटक को पलवल ले जाया जाएगा। विस्फोटक लगाने का काम केवल दिन में होगा। दोनों टावर में 3,700 किलोग्राम विस्फोटक लगाने तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को स्टेटस रिपोर्ट पर हुई सुनवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण, सुपरटेक, एडिफिस इंजीनियरिंग, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट समेत दूसरी एजेंसियां उपस्थित रहीं। स्टेटस रिपोर्ट पर सभी ने अपनी-अपनी बातें रखीं। प्राधिकरण ने 28 अगस्त तक ट्विन टावर गिराने की बात कही। हालांकि कोर्ट ने एक सप्ताह का समय और दे दिया।

10 हजार सुराख में लगाए जाएंगे विस्फोटक
एडिफिस इंजीनियरिंग की ओर से ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के लिए 10 हजार सुराख किए गए हैं। प्रत्येक सुराख में अधिकतम 1.375 किलो विस्फोटक भरे जाएंगे। इसके लिए देश-विदेश के 16 विशेषज्ञों की टीम पहले ही नोएडा आ चुकी है। विस्फोटक लगाने के लिए 80 मजदूरों की मदद ली जाएगी।

Exit mobile version