नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, बीते 24 घंटे में 16,561 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी हो गई।
शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना से उबर गए। देश में अब सक्रिय केस घटकर 1,23,535 हो गए हैं। नए केस को मिलाकर अब तक देश में कोरोना से कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 49 और मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,26,928 हो गई है। गत 24 घंटे में केरल में सर्वाधिक 10 मौतें हुई हैं। सक्रिय केसों की मौजूदा संख्या कुल कोविड संक्रमितों की 0.28 फीसदी है। जबकि कोविड से उबरने वालों का प्रतिशत 98.53 फीसदी है। गत 24 घंटों में सक्रिय केस में 1,541 की कमी आई है।
वहीं आज से कोर्बेवैक्स टीके की बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा। कोविन एप पर भी निजी व सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इसकी उपलब्धता दिखने लगेगी। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई है। कोर्बेवैक्स को भारत के पहले विषम लैंगिक कोरोना बूस्टर शॉट के रूप में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल गई है।
विषम लैंगिक से आशय यह है कि कोर्बेवैक्स की बूस्टर पूर्व में कोविशील्ड व कोवाक्सिन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को तीसरी खुराक के रूप में यह दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनअीएजीआई की सिफारिश के बाद कोर्बेवैक्स के आपातकालीन उपयोग को भी मंजूरी दे दी है। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपये है।
Discussion about this post