साहिबाबाद। कौशांबी बस डिपो में चाय की दुकान पर एक युवक नवनीत कुमार का चोर ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसके बाद उसके ऑनलाइन वॉलेट से 87 हजार 300 रुपये ट्रांसफर भी कर लिए।
नवनीत का कहना है कि रात दो बजे चोर ग्राहक बनकर दुकान पर आया था। उसने मौका पाकर अचानक फोन चोरी कर लिया। काफी देर तक उसे चोरी का पता नहीं चला। चोर ने दूसरी जगह जाकर जब ऑनलाइन वॉलेट से चार बार में 87 हजार 300 रुपये ट्रांसफर कर लिए तो बैंक से दूसरे फोन पर रुपये कटने का मेसेज आ गया। उसने तुरंत दुकान और अपनी जेब में फोन तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।
इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र पर फोन पर ऑनलाइन वॉलेट को बंद करा दिया। पुलिस को घटना के बाद अगली सुबह में ही शिकायत दे दी। पुलिस ने सिर्फ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम फोन की लोकेशन ट्रेस कर रही है और साइबर सेल टीम ऑनलाइन वॉलेट से रकम किस खाते में ट्रांसफर हुए हैं, उस पहलू पर जांच कर रही है।
Discussion about this post